पीएफ घोटाले के विरोध में कार्य बहिष्कार जारी

सीपीएफ व जीपीएफ घोटाले को लेकर बुधवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अवर अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:07 AM (IST)
पीएफ घोटाले के विरोध में कार्य बहिष्कार जारी
पीएफ घोटाले के विरोध में कार्य बहिष्कार जारी

देवरिया : सीपीएफ व जीपीएफ घोटाले को लेकर बुधवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अवर अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने कहा कि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सीपीएफ व जीपीएफ आनलाइन किया जाय। वर्ष 2013-14 से किसी भी कर्मचारी को सीपीएफ व जीएपीएफ की स्लिप नहीं मिली है। कार्य बहिष्कार 23 नवंबर तक निरंतर जारी रहेगा। कहा, ऊर्जा निगमों में कार्यरत कार्मिकों के परिश्रम की कमाई के अंशदान की धनराशि अधर में है। प्रदेश सरकार सुरक्षा की गारंटी देते हुए राजाज्ञा पत्र जारी करे। एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इतने बड़े घोटाले के दोषी को सरकार बचा रही है। कारपोरेशन की बेवसाइट पर हर माह अपडेट किया जाय। धरने जनपद सचिव पुष्कर उपाध्याय, नीरज यादव, एनके सिंह, आरके सिंह, सुधीर यादव, अवधेश, मनीष प्रजापति, रामप्रवेश, गोरख गुप्ता, केएम पांडेय, इरफान अंसारी, हरिनंदन राय, कमलेश, शशिकांत वर्मा, एसपी विश्वकर्मा, रोहिताश, शशांक चौबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी