होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल

चौरसिया महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन पुरवां चौराहा पर व मोदनवाल समाज का होली मिलन समारोह इंदिरा नगर अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह ठठेरी गली बरनवाल समाज का होली मिलन कसया रोड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह में कलाकारों ने शानदार गीत प्रस्तुत कर समारोह में रंग भरा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:59 PM (IST)
होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल
होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल

देवरिया: चौरसिया महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन पुरवां चौराहा पर व मोदनवाल समाज का होली मिलन समारोह इंदिरा नगर, अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह ठठेरी गली, बरनवाल समाज का होली मिलन कसया रोड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह में कलाकारों ने शानदार गीत प्रस्तुत कर समारोह में रंग भरा। कार्यक्रम के दौरान अबीर-गुलाल उड़ता रहा। लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर बधाइयां दीं।

चौरसिया महासभा समाज के होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महिला अध्यक्ष सरिता चौरसिया, राजवंशी चौरसिया, जिलाध्यक्ष भीमराज चौरसिया, अश्वनी चौरसिया, सुदर्शन चौरसिया, दिनेश चौरसिया, पंकज चौरसिया राजू चौरसिया, मुन्ना चौरसिया आदि ने संबोधित किया। कान्यकुब्ज वैश्य मोदनवाल समाज का होली मिलन इंदिरा नगर में आयोजित किया गया। समारोह को मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनिल मोदनवाल, आलोक मोदनवाल, चंदन मोदनवाल, आनंद मोदनवाल, पवन मोदनवाल, गोलू मोदनवाल, उमाशंकर मोदनवाल, दयाल आदि ने संबोधित किया। इस दौरान कलाकारों ने शिव तांडव, सुदामा नृत्य के अलावा गीत प्रस्तुत किया। उधर अग्रवाल महासभा का होली मिलन समारोह ठेठेरी गली में आयोजित किया गया। इसमें बाबूलाल मित्तल, विश्वनाथ कानोडिया, संजय केडिया, पुरुषोत्तम मरोदिया, अशोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल ने अग्रसेन महराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह को संबोधित किया। नागरी प्रचारिणी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान साहित्यकारों ने अपनी रचना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डा.दामोदर पांडेय, डा.धीरेंद्र मणि, सरोज पांडेय, रमेश तिवारी, नारायण मिश्र, शैलेश चंद्र त्रिपाठी, ब्रजेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया। बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में बरनवाल सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलाकारों, बच्चों व महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। यहां अभयनंदन बरनवाल, नरेंद्र, सूरज, त्रिलोकी, अभयनंदन बरनवाल ने संबोधित किया। वेशिका, दीक्षा, आशि, आकांक्षा, सिया ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। चित्रगुप्त सभा देवरिया के तत्वावधान में चित्रगुप्त मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां अध्यक्ष अखिलेश्वर श्रीवास्तव, मंत्री चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुधीर चंद्र श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, मुकेश, डा.कृष्ण कुमार, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, महेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी