प्रधान समेत चार पदों के लिए आज भी होगा नामांकन

जागरण संवाददाता देवरिया ग्राम प्रधान समेत चार पदों के लिए गुरुवार को भी नामांकन पत्र दाखिल कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:25 AM (IST)
प्रधान समेत चार पदों के लिए आज भी होगा नामांकन
प्रधान समेत चार पदों के लिए आज भी होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, देवरिया: ग्राम प्रधान समेत चार पदों के लिए गुरुवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री बुधवार को भी जारी रही। हालांकि नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या काफी कम रही। ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन पत्र खरीदने के लिए काफी कम संख्या में लोग पहुंचे। ग्राम प्रधान के 1185 पदों के लिए अबतक 11466 नामांकन पत्र बिक चुके हैं।

बैतालपुर में अब तक सर्वाधिक 907 व तरकुलवा में सबसे कम 478 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। बीडीसी सदस्य के 1385 पदों के लिए अबतक 8229 नामांकन पत्र बिके। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने कोई नहीं पहुंचा। जिला पंचायत के 56 वार्डों में सदस्य पद के लिए 1070 नामांकन पत्र बिके।

चुनाव ड्यूटी पर गए पुलिस कर्मियों की हो रही मानिटरिग जागरण संवाददाता, देवरिया:

पंचायत चुनाव कराने गोरखपुर गए जिले के पुलिस कर्मियों की मानिटरिग हो रही है। लाइव लोकेशन के साथ ही फोटो भी मंगाए जा रहे हैं। साइबर क्राइम सेल की टीम को भी नजर रखने के लिए लगाया गया है।

गोरखपुर मंडल के चार जिलों में अलग-अलग चरणों में मतदान होंगे। गोरखपुर में प्रथम, महराजगंज में दूसरे, देवरिया में तीसरे चरण और कुशीनगर में चौथे चरण में मतदान होगा। गोरखपुर व महराजगंज में मतदान कराने के लिए 95 दारोगा, 208 दीवान व 1108 सिपाही, 1100 होमगार्ड गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि सभी पुलिसकर्मी अपनी लाइव लोकेशन व फोटो ग्रुप में 20 अप्रैल तक डालते रहेंगे। टोली प्रभारी उनकी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और भीड़-भाड़ इलाके में नहीं जाने देंगे। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के बारे में सीधे पुलिस अधीक्षक को जानकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी