रैं¨कग सुधारने के लिए नपा ने झोंकी ताकत

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शहर की स्वच्छता रे¨टग को बेहतर करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने के साथ ही इसकी निगरानी भी कराई जा रही है। नालियों व सड़कों की भी नियमित सफाई की जा रही है। खुले में शहर को शौच मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कूड़ेदान भी बांटे जा रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:14 PM (IST)
रैं¨कग सुधारने के लिए नपा ने झोंकी ताकत
रैं¨कग सुधारने के लिए नपा ने झोंकी ताकत

देवरिया : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शहर की स्वच्छता रे¨टग को बेहतर करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने के साथ ही इसकी निगरानी भी कराई जा रही है। नालियों व सड़कों की भी नियमित सफाई की जा रही है। खुले में शहर को शौच मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कूड़ेदान भी बांटे जा रहे हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। शहर में स्वच्छता की हकीकत परखने कभी भी केंद्रीय स्वच्छता टीम आ सकती है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्त और नपाध्यक्ष अलका ¨सह के नेतृत्व में डोर-टू-डोर सफाई, सड़कों व नालियों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

------------------------------------

पिछली बार यहां चूके

-डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन।

-घरेलू शौचालय निर्माण।

-सार्वजनिक शौचालयों का जीर्णोद्धार।

-जनता से फीड बैक न मिलना।

-कूड़ा घर से समय से कूड़े का न हटना।

-शहर में कूड़ा निस्तारण का इंतजाम नहीं होना। ---------------------------------

जनता से है यह अपेक्षा

-घर या दुकान से निकलने वाले कूड़े को सड़क पर न फेंके।

-कूड़ा-कचरा न जलाएं, वातावरण का दूषित होने से बचाएं।

-पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ें।

-घर से निकलने वाले गीले व सूखे कूड़े का अलग-अलग एकत्रित करें।

-प्रतिबंधित पालीथिन की थैलियों का उपयोग न करें।

-घर पर भी जैविक खाद के रुप में कड़े का निपटारा करें ----------------------------------

इन पर दिया जा रहा ध्यान

-खुले में शौच मुक्ति।

-शहर का सुंदरीकरण।

-डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन।

-नाले व जल स्त्रोतों की सफाई।

-कूड़े एवं प्लास्टिक प्रतिबंध पर ध्यान।

-कूड़े-कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण।

-सार्वजनिक, व्यावसायिक क्षेत्रों में साफ सफाई।

-गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदान में रखना।

----------------------

स्वच्छता सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आडियो वाहन व होर्डिंग द्वारा भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जो लोग अनुदान लेने के बाद शौचालय नहीं बनवाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

-सीताराम गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व।

chat bot
आपका साथी