गरुलपार मोहल्ले में युवक को मारी गोली, गंभीर

शहर के गरुलपार में मंगलवार की भोर में ही एक युवक को उसके दरवाजे पर चढ़कर गोली मार दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 10:48 PM (IST)
गरुलपार मोहल्ले में युवक को मारी गोली, गंभीर
गरुलपार मोहल्ले में युवक को मारी गोली, गंभीर

देवरिया: शहर के गरुलपार में मंगलवार की भोर में ही एक युवक को उसके दरवाजे पर चढ़कर कुछ लोगों ने गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित मौके से फरार हो चुके थे। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन चिकित्सक समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

मोहल्ले के ताहिर 35 वर्ष मोहल्ले के झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चला रखा है। मंगलवार की भोर में ताहिर को लखनऊ जाना था, वह तैयारी कर घर से जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही पांच की संख्या में लोग पहुंच गए और उसकी पिटाई करने के साथ ही गोली चला दी, जिससे गोली ताहिर के कंधे में जाकर लग गई। गोली लगते ही ताहिर मौके पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने निजी चिकित्सक नदीम खान, अमजद खान, इम्तियाज, सलीम व जावेद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। ताहिर का कहना है कि वह मोहल्ले के झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाकर सूचना मांगी थी। इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग ने किया है और मुकदमा भी दर्ज कराया है। इस कार्रवाई के चलते आरोपित आक्रोशित थे और इस घटना को अंजाम दे दिया। इस बाबत सदर कोतवाली के प्रभारी राजवीर ¨सह यादव ने कहा कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी