रुपये वापस मांगने पर इंटर कालेज के प्रबंधक को पीटा

देवरिया के लार में स्कूल प्रबंधक को मनबढ़ ने पीट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:08 AM (IST)
रुपये वापस मांगने पर इंटर कालेज के प्रबंधक को पीटा
रुपये वापस मांगने पर इंटर कालेज के प्रबंधक को पीटा

देवरिया: उधार दिए गए रुपये मांगने पर एक मनबढ़ ने लार के इंटर कालेज के प्रबंधक की सोमवार को पिटाई कर दी। घायल प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी है।

ओकेएम इंटर कालेज के प्रबंधक खुर्शेद आलम लारी एक व्यक्ति को पचास हजार रुपये उधार दिए हैं। उनका कहना है कि सोमवार को उस व्यक्ति से उन्होंने रुपये वास मांगे तो वह मारपीट करने लगा। चौकी प्रभारी कस्बा प्रमोद सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है जल्द आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत भवन के सामने से हटाई गई मूर्ति

खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री में बन रहे पंचायत भवन के सामने मनबढ़ों ने रविवार की रात्रि को रामजानकी की मूर्ति स्थापित कर दी। सुबह ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी सहित पुलिस को इसकी सूचना दिया। मौके पर पहुचे राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद थानाध्यक्ष खामपार वीर बहादुर सिंह ने मूर्ति को वहां से हटवा कर हनुमान मंदिर में रखवा दिया।

chat bot
आपका साथी