शराब व्यवसायी के बेटे से 7.5 लाख रुपये लूटने का आरोप

देवरिया के मझौली राज में दो वाहनों में टक्कर के बाद लूट की घटना को अंजाम देने का व्यवसायी के बेटे ने लगाया आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:59 PM (IST)
शराब व्यवसायी के बेटे से 7.5 लाख रुपये लूटने का आरोप
शराब व्यवसायी के बेटे से 7.5 लाख रुपये लूटने का आरोप

देवरिया: कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज कस्बे में बदमाशों ने इंडिवर गाड़ी में ठोकर मारने के बाद शराब व्यवसायी के बेटे पर पिस्टल तान कर उसके पास से शराब बिक्री का साढ़े सात लाख रुपये लूट लिया। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उधर पुलिस ने इसे दुर्घटना बताते हुए लूट की घटना से इंकार किया है।

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में शराब व्यवसायी एवं ब्लाक प्रमुख राजेश कुमार सिंह मंटू के बेटे प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि वह सोमवार को रामपुर बुजुर्ग स्थित शराब की दुकान से बिक्री के साढ़े सात लाख रुपये लेकर सलेमपुर आ रहे थे। इसमें अन्य सात दुकानों की शराब बिक्री के भी रुपये थे। कहा कि वह मझौलीराज के पास पंहुचे थे कि चार पहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने गाड़ी में ठोकर मारकर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद अपशब्द हुए गाड़ी में से साढ़े सात लाख रुपये लूटकर भाग गए।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने बताया कि मामला लूट का नहीं है गाड़ी आपस में लड़ी है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी