शराब तस्कर सुभाष जायसवाल बेटे के साथ गिरफ्तार

जिले में अवैध शराब का खेल भटवलिया निवासी शराब तस्कर सुभाष जायसवाल के इशारे पर चल रहा था। सोनूघाट स्थित गोदाम के पास से पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा था, उसमें सुभाष के इशारे पर शराब हरियाणा से देवरिया आई थी। इस खेल में सोनूघाट के पूर्व प्रधान हृदयानंद यादव पुत्र चंद्रदेव यादव भी शामिल हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:07 AM (IST)
शराब तस्कर सुभाष जायसवाल बेटे के साथ गिरफ्तार
शराब तस्कर सुभाष जायसवाल बेटे के साथ गिरफ्तार

देवरिया : जिले में अवैध शराब का खेल भटवलिया निवासी शराब तस्कर सुभाष जायसवाल के इशारे पर चल रहा था। सोनूघाट स्थित गोदाम के पास से पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा था, उसमें सुभाष के इशारे पर शराब हरियाणा से देवरिया आई थी। इस खेल में सोनूघाट के पूर्व प्रधान हृदयानंद यादव पुत्र चंद्रदेव यादव भी शामिल हैं। शराब तस्करी से दोनों ने करोड़ों की संपत्ति एकत्र की है। ट्रक से 13 सौ पेटी अवैध शराब बरामद हुई। तस्करी में प्रयुक्त कार सीज कर दी गई। सुभाष जायसवाल उसके बेटे तारकेश्वर सहित 12 को पुलिस ने जेल भेज दिया गया।

सोमवार को शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एसपी एन.कोलांची ने कहा कि सोनूघाट-महुआनी रोड पर सीमेंट गोदाम के पास बिना नंबर की ट्रक पकड़ी गई थी, जिसमें 13 सौ पेटी क्रेजी रोमिया ब्रांड शराब बरामद हुई। इस मामले में भटवलिया, आइसीआइसीआइ निवासी शराब तस्कर सुभाष जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, खुखुंदू क्षेत्र के बतरौली निवासी सुरेंद्र पांडेय, सोनरापार निवासी निखिल कुमार, सतीश चौरसिया, शाहपुर निवासी हकीम मोहम्मद, दिल मोहम्मद, भटनी के टेघरा निवासी मोहित तिवारी, विशाल ¨सह, पुन्नू ¨सह व ट्रक चालक राजस्थान भरतपुर के कामा क्षेत्र निवासी मुबारक, नई दिल्ली बेगमपुरा निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया गया। रुद्रपुर में दर्ज मुकदमा में सुभाष पर पचीस हजार का इनाम घोषित है, लेकिन उसने कोर्ट से स्टे ले रखा है। शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली ट्रक व कार सीज कर दी गई है। छापेमारी के दौरान पूर्व प्रधान हृदयानंद यादव फरार हो गया। इस कार्रवाई में सीओ वरुण मिश्र, कोतवाल विजय नारायण, रामप्रवेश, योगेंद्र, शिवकुमार शर्मा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी