भू-माफिया पर जमीन कब्जाने का महिलाओं ने लगाया आरोप

-एसपी के पहुंच महिलाओं ने दर्ज करायी अपनी शिकायत, दु‌र्व्यवहार करने का भी लगाया आरोप -

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 12:02 AM (IST)
भू-माफिया पर जमीन कब्जाने का महिलाओं ने लगाया आरोप
भू-माफिया पर जमीन कब्जाने का महिलाओं ने लगाया आरोप

-एसपी के पहुंच महिलाओं ने दर्ज करायी अपनी शिकायत, दु‌र्व्यवहार करने का भी लगाया आरोप

-महिलाएं बोलीं, अगर भू-माफिया ने जमीन पर कब्जा करने का किया प्रयास तो हम लोग करेंगे आत्मदाह

जागरण संवाददाता, देवरिया: शहर के रामलीला मैदान निवासी कुछ महिलाओं ने एक भू-माफिया पर जमीन कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। बुधवार को एसपी के यहां शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच कराने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि अगर मेरी जमीन पर उस आदमी ने कब्जा किया तो वह आत्मदाह कर लेगी। उधर एसपी ने मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

रामलीला मैदान निवासी चंपा देवी के साथ दर्जनों की संख्या में परिवार की महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची और घंटों एसपी कार्यालय पर ही बैठी रही। उनका कहना था कि वह जमीन का बैनामा ली है। तीन पीढ़ी से वहीं रहती है। साथ ही घर के सामने सहन की जमीन है, जिस पर नाद, खूंटा व अन्य सामान है। 15 मई को एक भू-माफिया कुछ लोगों को लेकर पहुंचा और जबरन नाद-खूंटा उखाड़ कर फेंकने लगा। साथ ही मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। हम लोग अनुसूचित जाति के लोग हैं और वह भू-माफिया प्रताड़ित कर रहा है। 19 मई को इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी