गोरखपुर को हराकर काठमांडू ने जमाया ट्राफी पर कब्जा

देवरिया के भागलपुर कस्बा में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में काठमांडू की टीम विजयी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:02 AM (IST)
गोरखपुर को हराकर काठमांडू ने जमाया ट्राफी पर कब्जा
गोरखपुर को हराकर काठमांडू ने जमाया ट्राफी पर कब्जा

देवरिया: कस्बे के कालीचरण खेल मैदान पर चल रहे सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काठमांडू स्पोर्टिंग क्लब नेपाल और गोरखपुर स्पोर्टिग क्लब गोरखपुर के बीच खेला गया। नेपाल के टीम ने 3--1 से मैच जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के विजेता कप को किया कब्जा ।

दोनों टीमों ने आक्रामक खेल की शुरूआत की खेल के समाप्ति तक दोनों टीम कोई गोल नही कर पाई। 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया । फिर भी दोनों टीम कोई गोल न कर सकी । पेनाल्टी शूट मे काठमांडू ने तीन-एक से जीत दर्ज किया मुख्य अतिथि सतीश चन्द जायसवाल के हाथों विजेता कप सहित 21 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया । उपविजेता टीम को कप सहित 15 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन यादव ने किया।

सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि सतीश चन्द जायसवाल विशिष्ट, अतिथि जुगुल किशोर जायसवाल और इंस्पेक्टर मईल रविन्द्र कुमार रवि ने भारतीय व नेपाली राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा व अनुशासन की सिख मिलता है हमारे देश के संस्कृति का हिस्सा है फुटबॉल । रेफरी की भूमिका हीरा और विश्वजीत,मुस्तकीन ने निभाई। कमेन्ट्री फिरोज खां ,नाजीर अहमद ,सन्तोष सैनी ने किया। इस दौरान, गुलाब यादव, अनुपशील मोरार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी