जिन्ना खलनायक, एएमयू से चित्र हटाने में कोई हर्ज नहीं: कलराज

देवरिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद देवरिया कलराज मिश्र ने कहा कि जिन्ना आजाद भारत में खलन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 10:30 PM (IST)
जिन्ना खलनायक, एएमयू से चित्र हटाने में कोई हर्ज नहीं: कलराज
जिन्ना खलनायक, एएमयू से चित्र हटाने में कोई हर्ज नहीं: कलराज

देवरिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद देवरिया कलराज मिश्र ने कहा कि जिन्ना आजाद भारत में खलनायक के रूप में रहे हैं। अखंड भारत के विभाजन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, जिससे देश में अनेक कठिनाइयां पैदा हुई थीं। इन घटनाओं के कारण देश में काफी नरसंहार भी हुआ था। ऐसा अन्य लोगों का भी मत है। आजाद भारत में जिन्ना का चित्र रखने का कोई औचित्य नहीं है। देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में शुमार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उनका चित्र हटाने में कोई हर्ज नहीं है।

वह रविवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने जिन्ना प्रकरण पर सरकार के रूख के बारे में कहा कि यह सरकार जाने, लेकिन मेरा मत है कि उनका चित्र हटना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव बबलू द्वारा दीपक मणि का अपहरण कर करीब 10 करोड़ मूल्य का जमीन बैनामा कराने के प्रकरण पर अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ठीक काम कर रहा है, जो दोषी है, उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर भी रही है। इससे मैं संतुष्ट हूं। एसपी से मैंने कहा भी है कि भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मेरी तरफ से पूरा सहयोग रहेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंद्रधनुष योजना व आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू की गई है। इंद्रधनुष योजना के लागू करने के बाद विभिन्न प्रकार के टीकाकरण होंगे। उसका जबरदस्त प्रभाव होगा। बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना से देश के 10 करोड़ परिवार (50 करोड़ लोग) को फायदा होगा। सरकार ने इन योजनाओं से दुनिया के भीतर आदर्श प्रस्तुत करने का कार्य किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 14 अप्रैल से पांच मई तक चले ग्राम स्वराज अभियान को सफल बताया। उन्होंने चार साल की अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर-देवरिया-सलेमपुर-बलिया को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कराते हुए एनएच से स्वीकृति दिलाई। देवरिया में बैतालपुर से पांडेयचक होते हुए डुमरी, महुआनी सोनूघाट तक 875 करोड़ की लागत से एनएच बाईपास का शिलान्यास कराया। एनएच घोषित सड़कों में कसया-देवरिया मार्ग, कसया-कंचनपुर-महुआनी-सोनूघाट-बरहज मार्ग, तमकुहीराज से समउर नहर होते हुए कटया, विजयीपुर, भटनी, सलेमपुर, तमकुहीराज से बेतिया को एनएच करते हुए पिपराघाट-पखनहा पुल का निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई। ट्रामा सेंटर में उपकरण व चिकित्सकों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य मंत्री से मिले। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रामा सेंटर चालू हो जाए।

chat bot
आपका साथी