प्राथमिक विद्यालय पर मिली गंदगी, फटकार

विकास खंड बैतालपुर स्थित आशा केंद्र पर सोमवार को गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषण और साफ-सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 11:30 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय पर मिली गंदगी, फटकार
प्राथमिक विद्यालय पर मिली गंदगी, फटकार

देवरिया : विकास खंड बैतालपुर स्थित आशा केंद्र पर सोमवार को गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषण और साफ-सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया, जहां अधिक गंदगी मिली। गंदगी देख सीडीओ ने संबंधित को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप का चबूतरा नहीं है। उन्होंने सचिव को शीघ्र निर्माण कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति कम मिली, जिसको गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने प्रधानाध्यापक को संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी शत्रुघ्न ¨सह, सीडीपीओ, सचिव, मुख्य सेविका के अलावा आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी