चिकित्सक समेत आधा दर्जन कर्मियों को किया अनुपस्थित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार एक तरफ जिले में अव्वल अस्पताल की श्रेणी में है वहीं दूसरी तरफ कई स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल की साख को गिराने में लगे हैं। अधीक्षक डा.बीवी ¨सह ने गुरुवार को औचक निरीक्षण कर ड्यूटी पर नदारद मिले आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को अनुपस्थित कर मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:02 AM (IST)
चिकित्सक समेत आधा दर्जन कर्मियों को किया अनुपस्थित
चिकित्सक समेत आधा दर्जन कर्मियों को किया अनुपस्थित

देवरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार एक तरफ जिले में अव्वल अस्पताल की श्रेणी में है वहीं दूसरी तरफ कई स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल की साख को गिराने में लगे हैं। अधीक्षक डा.बीवी ¨सह ने गुरुवार को औचक निरीक्षण कर ड्यूटी पर नदारद मिले आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को अनुपस्थित कर मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है। गुरुवार को उपस्थिति पंजिका की जांच में अधीक्षक ने पाया कि डा.शैलेंद्र कुमार, एलटी राजेश कुमार, वार्ड व्याय अजय कुमार, विद्याधर पांडेय, शमीम अख्तर खां व नेत्र सहायक अवधेश कुमार यादव न तो अस्पताल में हैं और न ही उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर ही बने हैं। अधीक्षक ने उपस्थिति पंजिका में सभी की अनुपस्थिति दर्ज कर सीएमओ को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा.बीबी ¨सह ने कहा कि नेत्र सहायक तो एक नवंबर से ही नहीं आ रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शासन की मंशा है कि सभी को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाय। इसमें जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी