देवरिया में सभी नलकूपों पर लगेंगे बिजली के मीटर

देवरिया में बिजली विभाग सरकारी व गैरसरकारी नलकूपों पर बिजली के मीटर लगाए जाने हैं इसके लिए निर्देश भी आ गया है और विभागीय स्तर से तैयारी भी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 05:01 PM (IST)
देवरिया में सभी नलकूपों पर लगेंगे बिजली के मीटर
देवरिया में सभी नलकूपों पर लगेंगे बिजली के मीटर

देवरिया: बिजली विभाग कनेक्शनों पर मीटर को लेकर सख्त हो गया है। दिसंबर तक हर कनेक्शन पर मीटर लगाने विभाग का लक्ष्य है। इसी क्रम में सरकारी व गैरसरकारी नलकूपों में भी मीटर लगाने का निर्देश आ गया है। दिसंबर तक जनपद के सभी ट्यूबवेल में मीटर लग जाने पर जोर है।

खेतों की सिचाई करने के लिए सरकारी ट्यूबवेल लगे हुए हैं। जनपद में कुल नलकूपों की संख्या 984 है, जिसमें देवरिया डिवीजन में 408, सलेमपुर डिवीजन में 576 सरकारी नलकूप हैं। यह नलकूप सीजन में 24 घंटे चलते हैं जिनसे किसानों के खेतों की सिचाई होती है। इन नलकूपों के बिजली का निर्धारित बिल आता है। अब बिजली विभाग ने इन ट्यूबवेलों में मीटर लगाने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा जनपद में 1998 निजी ट्यूबवेल हैं, उन पर भी मीटर लगाने की योजना है। इन मीटरों के लगते ही लोड फैक्टर में भी वृद्धि होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 80 हजार कनेक्शन पर नहीं लगा है मीटर

जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल चार लाख उपभोक्ता है, लेकिन अभी तक लगभग तीन लाख 20 हजार उपभोक्ताओं के घर पर ही मीटर लग पाया है, जबकि 80 हजार कनेक्शन बिना मीटर के चल रहे हैं। दिसंबर तक इन मीटरों को लगा देने का लक्ष्य तो है, लेकिन अधिकारी मार्च 2021 तक मीटर लग जाने की उम्मीद कर रहे हैं। सरकारी व गैर सरकारी ट्यूबवेलों पर जल्द ही मीटर लग जाएंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मीटर नहीं लग पाए हैं, वहां मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही मीटर लगा दिए जाएंगे।

राजीव चतुर्वेदी,अधिशासी अभियंता,मीटर, देवरिया

chat bot
आपका साथी