समय रहते प्रेरणा लक्ष्य हासिल करें शिक्षक

देवरिया के बैतालपुर में शिक्षकों को प्रेरणा एप के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 12:15 AM (IST)
समय रहते प्रेरणा लक्ष्य हासिल करें शिक्षक
समय रहते प्रेरणा लक्ष्य हासिल करें शिक्षक

देवरिया: मिशन प्रेरणा के तहत विकासखंड बैतालपुर के न्याय पंचायत जंगल सहजौली ,बीआरसी औराचौरी एवं सकरापार बुजुर्ग की बैठक न्याय पंचायत सकरापार बुजुर्ग में हुई। शिक्षकों को शिक्षण विधि की जानकारी दी गई।

एआरपी अशोक सिंह व अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका पर चर्चा की। रीडिग ऐप, दीक्षा एप, निष्ठा प्रशिक्षण,ई पाठशाला, वाल पेंटिग तथा 14 पैरामीटर्स के बारे में विस्तार से बताया गया। शिक्षक संकुल बृजेश राय, अमीन अंसारी ,राजीव मिश्रा, आशुतोष नाथ तिवारी, संगीता गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, मृदुला मिश्रा, नरेंद्र मणि, हेमा मणि, मणिकेश्वर सिंह, योगेश सिंह, नित्यानंद चौबे मौजूद रहे।

सलेमपुर के न्याय पंचायत मझौली में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। एआरपी विपिन दुबे, दुर्गावती गुप्ता ने बताया कि ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए चार्ट जारी किए गए है। इसी के अनुसार अध्यापकों को पढ़ाना होगा। विजय शंकर सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका ,प्रेरणा सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उग्रसेन सिंह, बृजेश कुमार गोड़, इसरत राजा , राम भरोसे मिश्रा , अबरार अहमद, हीरालाल, रामानंद , शकीना बानो, पदमा गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच का धरना

देवरिया में अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर में संविधान दिवस को सामाजिक न्याय संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान धरना देकर अपना विरोध जताया।

मंच के प्रतिनिधि डा. चतुरानन ओझा ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 बच्चों एवं युवाओं की सोच को गुलाम बनाकर उनको कारपोरेट मुनाफा बढ़ाने वाले सस्ते मजदूर बनाने के एजेंडे पर आधारित है। अधिवक्ता अरविद गिरी ने कहा कि यह शिक्षा नीति सामाजिक न्याय पर भारी हमला करती है। शिक्षक नेता बाबूराम शर्मा ने कहा कि इस शिक्षा नीति को तत्काल वापस लिया जाए।

एपवा जिलाअध्यक्ष गीता पांडेय ने कहा कि यह शिक्षा नीति हमारी सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर देगी। कृपाशंकर, छोटे लाल कुशवाहा, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, कामरेड प्रेमलता पांडेय, नीलम सिंह, शोभा ,राममूरत पासी ने विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी