अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं सिर पर, तैयारियां अधूरी

परिषदीय विद्यालयों में अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं लेकिन अभी तक न तो विद्यालयों में प्रश्नपत्र पहुंचे और न ही उत्तर पुस्तिकाएं खरीदी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:03 AM (IST)
अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं सिर पर, तैयारियां अधूरी
अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं सिर पर, तैयारियां अधूरी

देवरिया: परिषदीय विद्यालयों में अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं, लेकिन अभी तक न तो विद्यालयों में प्रश्नपत्र पहुंचे और न ही उत्तर पुस्तिकाएं खरीदी गई हैं। ऐसे में समय से परीक्षा कराना मुश्किल नजर आ रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के 2614 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं 17 से 23 अक्तूबर के बीच होगी, लेकिन अभी तक तैयारियां अधूरी हैं। कई विद्यालयों में पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो सका है। सबसे अधिक दयनीय स्थिति एकल विद्यालयों की है, जहां कई वर्षों से शिक्षकों की तैनाती का इंतजार है। सरकार की तमाम कोशिशें भी विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करते हुए गुणवत्ता में सुधार नहीं कर पा रही हैं। अधिकतर विद्यालयों में छात्रों के अनुपात से अधिक शिक्षक तैनात हैं। कई जगहों पर एकल विद्यालय हैं। वहीं अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए 14 से 23 अक्टूबर के बीच कराने का निर्देश है लेकिन तैयारी अधूरी होने से 14 की बजाए 17 से परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा के बाद मूल्यांकन 24 व 25 अक्तूबर को व रिजल्ट तीन नवंबर को घोषित होगा। समय सारिणी व निर्देश सभी विकासखंडों के विद्यालयों को भेज दिए गए हैं। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रशिक्षण आरपी जायसवाल ने बताया कि प्रश्नपत्र आ गया है। 17 से परीक्षाएं शुरू होंगी।

chat bot
आपका साथी