बैंकों के माध्यम से लाभांवित होंगी समूह की महिलाएं

विकास भवन के गांधी सभागार में हुई समूह की महिलाओं की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 11:10 PM (IST)
बैंकों के माध्यम से लाभांवित होंगी समूह की महिलाएं
बैंकों के माध्यम से लाभांवित होंगी समूह की महिलाएं

देवरिया : विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एक जनपद-एक उत्पाद के तहत जिला उद्योग केंद्र द्वारा लाभार्थियों का चयन किया गया। इस दौरान 225 लाभार्थी उपस्थित रहे, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

बैठक को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक महेश नारायण पांडेय ने कहा कि महिला समूहों द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। महिलाएं डेकोरेटिव सामग्री के साथ उपस्थित हुई है। इनको बैंकों के माध्यम से लाभांवित कराया जाएगा। उपायुक्त स्वत: रोजगार विजय कुमार ने कहा कि एक जनपद- एक उत्पाद योजना के तहत बैंकों के माध्यम से लाभांवित कराकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। इससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी। उपायुक्त उद्योग केके अमर ने कहा कि इस योजना के तहत 25 लाख तक की परियोजना पर 25 फीसद अनुदान की व्यवस्था है। उद्योग सेवा एक व्यवसाय के लिए इच्छुक लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक सीपी सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक, आइटीआइ प्रधानाचार्य और जिला सेवायोजन अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी