निकायों के जिम्मे आइसोलेशन वार्ड की सफाई

देवरिया रामपुर कारखाना गौरीबाजार के सफाईकर्मी सफाई के लिए तैनात किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 09:58 PM (IST)
निकायों के जिम्मे आइसोलेशन वार्ड की सफाई
निकायों के जिम्मे आइसोलेशन वार्ड की सफाई

देवरिया: कोरोना से जंग में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं, नगर निकायों के सफाईकर्मी भी तैनात किए गए हैं। अभी तक उनके कंधे पर नगर निकायों की सफाई के साथ ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की भी जिम्मेदारी है। चार नगर निकायों के चार-चार सफाईकर्मी 24 घंटे ड्यूटी देंगे। इनकी ड्यूटी चार शिफ्ट में लगाई गई है।

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी तक ठेके पर तैनात कर्मी ही सफाई कर रहे थे। जिला प्रशासन अब देवरिया नगर पालिका के अलावा रामपुर कारखाना, गौरीबाजार व बरियारपुर का सहयोग ले रहा है। इस संबंध में एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने चारों नगर निकायों के चार-चार सफाई कर्मियों को तैनात करने का आदेश दिया है। देवरिया नगर पालिका के सफाईकर्मी करेंगे रात्रिकालीन ड्यूटी

एडीएम प्रशासन ने सफाईकर्मियों की ड्यूटी के लिए चार शिफ्ट तय किया है। रामपुर कारखाना, गौरीबाजार व बरियारपुर के सफाईकर्मी पांच-पांच घंटे व नगर पालिका परिषद देवरिया के सफाईकर्मी नौ घंटे ड्यूटी करेंगे। नगर पंचायत रामपुर कारखाना के सफाईकर्मी सुबह छह से 11 बजे तक, नगर पंचायत गौरीबाजार के सफाईकर्मी सुबह 11 से शाम चार बजे तक, नगर पंचायत बरियारपुर के सफाईकर्मी शाम चार से रात्रि नौ बजे तक व नगर पालिका देवरिया के सफाईकर्मी रात नौ से सुबह छह बजे तक ड्यूटी करेंगे। सफाईकर्मियों को मिलेंगे ग्लब्स, मास्क व एप्रेन

सफाईकर्मियों को ग्लब्स, मास्क व एप्रेन उपलब्ध कराया जाएगा। सफाईकर्मी इसे पहनकर ही सफाई कार्य करेंगे। इन सुरक्षा उपकरणों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की होगी।

-----------

chat bot
आपका साथी