अतिक्रमणकारियों ने छीन लिया फुटपाथ,मुश्किल में लोग

देवरिया शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अतिक्रमणकारी फु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 05:00 PM (IST)
अतिक्रमणकारियों ने छीन लिया फुटपाथ,मुश्किल में लोग
अतिक्रमणकारियों ने छीन लिया फुटपाथ,मुश्किल में लोग

देवरिया: शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अतिक्रमणकारी फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिए हैं। जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मुख्य बाजार से लेकर विभिन्न मुहल्लों में अतिक्रमण करने वालों का बोलबाला है। जिम्मेदारों के ध्यान न देने की वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। सिविल लाइंस रोड की दोनों पटरियों के किनारे फुटपाथ गायब हो गया है। कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन पैदल चलने वाले घायल न हो रहे हों।

शहर के मुख्य बाजार मालवीय रोड पर दोनों तरफ फुटपाथ का नामोनिशान नहीं है। कारोबारियों ने फुटपाथ पर सामान फैला रखा है। जिसके चलते राहगीरों को परेशानी हो रही है। डिवाइडर की किनारे लोग दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा कर रहे हैं। इस समस्या पर न तो यातायात की मानिटरिग करने वालों को चिता है और न ही नगर प्रशासन को।

जिलाधिकारी आवास के सामने कोतवाली रोड व्यस्ततम इलाका है। इसके बावजूद सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर बांसफोड़ों का कब्जा है। इस रोड पर हर रोज दो पहिया वाहन तथा पैदल चलने वालों से विवाद होता है।

शहर के नई बाजार में भी सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों का कब्जा है जिससे बाजार में आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है।

मोतीलाल रोड शहर का अति व्यस्ततम इलाका है, यहां भी सड़क का फुटपाथ नहीं दिखाई देता फुटपाथ पर ठेला खोमचा वालों का कब्जा है पैदल चलने वाले किसी तरह से निकलते हैं, हर रोज ठेला खोमचा वालों से विवाद जरूर होता है,जलकल रोड पर एक तरफ गुमटी में कारोबार करने वाले लोग कब्जा किए हैं। मोहन रोड पर भी फुटपाथ गायब है। जिला अस्पताल रोड,अंसारी रोड तिलक रोड सब्जी मंडी बजाजी गली रेलवे स्टेशन रोड नगर पालिका रोड रामलीला मैदान रोड पर भी यही हाल है।

--------

शहर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर है इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है शीघ्र ही इसका निदान किया जाएगा।

सौरभ सिंह, उप जिलाधिकारी सदर

chat bot
आपका साथी