बूथ कमेटी के गठन पर दिया जोर

देवरिया: बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर मंगलवार को जिला कमेटी व विधान सभा कमेटी के पदाधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 10:57 PM (IST)
बूथ कमेटी के गठन पर दिया जोर
बूथ कमेटी के गठन पर दिया जोर

देवरिया: बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर मंगलवार को जिला कमेटी व विधान सभा कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य जोन प्रभारी सुरेश कुमार गौतम ने कहा कि हर विधान सभा क्षेत्र में बूथ कमेटी का गठन अविलंब कर लिया जाए। साथ ही हर बूथ कमेटी में 23 जिम्मेदार पदाधिकारी को शामिल करने के साथ ही हर वर्ग व हर जाति के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए। ताकि पार्टी को और मजबूती मिल सके। इसकी सूची जिला कार्यालय को भी समय से उपलब्ध करा दिया जाए। इसके बाद विधान सभावार समीक्षा भी की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक को ब्रजेश कुमार मंडल जोन प्रभारी, ओम प्रकाश गौतम, अंबरीश कुमार, गो¨वद कुमार, शैलेश पांडेय, छोटेलाल ¨सह, राजेश राजभर, नथुनी प्रसाद, संतोष कुमार, नंदलाल प्रसाद, सिद्धार्थ चौहान, नंदू कुमार, रमेश चंद्र, मनीराज प्रसाद, राम आधार ठेकेदार, शैलेश ¨सह, रामनयन, विनोद राजभर, राजू रोहित, जिलाध्यक्ष नितिश कुमार ने प्रमुख रुप से संबोधित किया।

-----------------------

डीआइओएस कार्यालय पर धरना आज

देवरिया: बीएसपी यूथ के मुख्य जोन कोआर्डिनेटर अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सर्वोदय इंटर कालेज गाढ़ा बनकटा के प्रवक्ता रामाशीष प्रसाद को जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर दु‌र्व्यवहार किया गया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक की मिलीभगत से फर्जी नियुक्त करने करोड़ों का घोटाला किया गया है। इसको लेकर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

-----------------------

chat bot
आपका साथी