विद्युत संविदाकर्मियों ने मांगा समान काम समान वेतन

अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विद्युत संविदाकर्मियों ने दिया धरना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 10:32 PM (IST)
विद्युत संविदाकर्मियों ने मांगा समान काम समान वेतन
विद्युत संविदाकर्मियों ने मांगा समान काम समान वेतन

देवरिया : संविदाकर्मियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन देने, विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात संविदाकर्मियों को दो सौ यूनिट निश्शुल्क बिजली की सुविधा प्रदान करने समेत बारह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके पश्चात अधीक्षण अभियंता सतगुरु श्रीवास्तव को संविदाकर्मियों ने ज्ञापन सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि संविदाकर्मी जिस फर्म के तहत कार्य कर रहे हैं, इसमें कुशल कर्मचारी को 7931 तथा अकुशल कर्मचारी को 6404 रुपये मानदेय दिया जा रहा है, जो कम है। इससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। जिला संयोजक दयाशंकर सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला सचिव अरुण वर्मा ने कहा कि पुरानी फर्म द्वारा पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। धरने को सुनील तिवारी, अजय सिंह, रामप्रीत ने संबोधित किया। इस दौरान हरिलाल सिंह, राजेश कुमार, हरिकेश यादव, हरेराम , वकील, विनोद, शंभूशरण, अरुण कन्नौजिया, दिनेश, दुर्गेश, गंगेश, अजय उपाध्याय, रंजीत, गुड्डू, अभिमन्यु, संतोष मिश्रा, निलेश, रंगीलाल, हरेंद्र राय, जितेंद्र वर्मा, अशोक पटेल, नारायण, सुधीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी