बिहार में चुनाव आज, यूपी-बिहार का बार्डर सील

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान रविवार को होगा। पड़ोसी प्रांत बिहार के सीवान व गोपालगंज में भी मतदान होंगे। इसको देखते हुए यूपी-बिहार का बार्डर शनिवार की शाम पांच बजे से सील कर दिया गया। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर यूपी-बिहार पुलिस बार्डर पर तैनात कर दी गई है और बैरियर लगा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 11:16 PM (IST)
बिहार में चुनाव आज, यूपी-बिहार का बार्डर सील
बिहार में चुनाव आज, यूपी-बिहार का बार्डर सील

देवरिया : लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान रविवार को होगा। पड़ोसी प्रांत बिहार के सीवान व गोपालगंज में भी मतदान होंगे। इसको देखते हुए यूपी-बिहार का बार्डर शनिवार की शाम पांच बजे से सील कर दिया गया। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर यूपी-बिहार पुलिस बार्डर पर तैनात कर दी गई है और बैरियर लगा दिया गया है। बार्डर के सील होने के चलते लार के मेहरौना, बघौचघाट, बनकटा के रामपुर बुजुर्ग, खामपार के भिगारी में यूपी से जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। मतदान संपन्न होने के बाद बार्डर रविवार की शाम को खुलेगा।

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है। देवरिया जनपद में लोक सभा चुनाव के लिए सातवें चरण में मतदान होगा, जबकि बार्डर से सटे जिले सीवान व गोपालगंज में मतदान रविवार को होगा। सीवान में दो बाहुबलियों की पत्नी मैदान में हैं, यहां राजद नेता बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हीना तो हियुवा के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह मैदान में है। इन दोनों नेताओं का यूपी से गहरा रिश्ता है। चुनाव में कोई दिक्कत न हो, इसको देखते हुए शनिवार की शाम पांच बजे ही बिहार पुलिस ने बार्डर को सील कर दिया। साथ ही देवरिया से बिहार जाने वाली गाड़ियों को बार्डर पर ही रोक दिया गया। गुठनी के बीडीओ धीरज कुमार का कहना है कि बार्डर को सील कर दिया गया है। साथ ही पगडंडियों पर भी नजर रखी जा रही है। यूपी के रास्ते किसी को भी आने नहीं दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी