बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के न चलाएं वाहन

सीओ निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। हेलमेट व सीट बेल्ट सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। इसलिए इसके बिना वाहन न चलाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 11:23 PM (IST)
बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के न चलाएं वाहन
बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के न चलाएं वाहन

देवरिया: राजकीय इंटर कालेज सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

सीओ निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। हेलमेट व सीट बेल्ट सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। इसलिए इसके बिना वाहन न चलाएं। एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि यातायात नियमों को जीवन शैली में अपनाएं। यह जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। देश में होने वाली सर्वाधिक मौतें सड़क हादसे में होती है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि यातायात नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। जिससे बच्चों को उसके बारे में जानकारी मिल सके। जीआइसी प्रधानाचार्य पीके शर्मा, राजकीय महिला पीजी कालेज की प्राचार्य डा.अंजलिका निगम, राजकीय महाविद्यालय इंदूपुर के प्राचार्य उदयभान, डा.भावना सिन्हा, संभागीय निरीक्षक प्रदीप यादव, जयप्रकाश यादव, टीएसआइ रामवृक्ष यादव, गोविद सिंह, संजय मिश्र आदि मौजूद रहे। ये प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

तीन वर्गों के विजयी प्रतिभागियों में छठवीं से आठवीं कक्षा वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में तनु गुप्ता प्रथम, शमा परवीन द्वितीय व गुंजन चौहान तृतीय, स्लोगन लेखन में सलोनी प्रथम, संजना द्वितीय व राधा वर्मा तृतीय, क्विज में रागिनी विश्वकर्मा प्रथम, साहिना खातून द्वितीय व अमन तिवारी तृतीय, नौंवी से बारहवीं कक्षा वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में रिया मोदनवाल प्रथम, समीर शेखर द्वितीय व अंगद कुशवाहा तृतीय, स्लोगन लेखन में नीरज प्रजापति प्रथम, आस्था गुप्ता द्वितीय व सूरज तिवारी तृतीय, उच्च कक्षा वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, पल्लवी विश्वकर्मा द्वितीय व निशा कश्यप तृतीय, स्लोगन लेखन में काजल प्रथम, अन्वेषा शुक्ला द्वितीय व सिमरा खातून तृतीय स्थान को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी