डीएम ने मेले की तैयारियों का लिया जायजा

रुद्रपुर व बरहज में आयोजन स्थल का किया निरीक्षण -अफसरों को दिए निर्देश दिया जाएगा सभी योजनाओं का लाभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:05 AM (IST)
डीएम ने मेले की तैयारियों का लिया जायजा
डीएम ने मेले की तैयारियों का लिया जायजा

देवरिया: जिलाधिकारी अमित किशोर ने रुद्रपुर व बरहज में आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्वास्थ्य व लाभार्थी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। बरहज तहसील में नौ दिसंबर से व रुद्रपुर उपनगर बीआरसी परिसर में 11 दिसंबर से इसका आयोजन किया जाएगा।

डीएम अमित किशोर मेले के सफल आयोजन के लिए दोनों कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी तैयारियां करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि मेले में स्वास्थ्य, दिव्यांग प्रमाण-पत्र सहित अन्य जनकल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे। वंचित लाभार्थियों का आवेदन आनलाइन करने व प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए चिकित्सकों की टीम भी रहेगी, जो दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य करेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। मेले में कंबल वितरण भी किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को पात्रों का चयन कर टोकन पूर्व में ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिससे कोई असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर बेहतर साफ-सफाई, पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। नौ व 10 दिसंबर को बरहज ब्लाक के लाभार्थियों को तहसील मुख्यालय में आयोजित मेले में योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 11 व 12 दिसंबर को रुद्रपुर ब्लाक के स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड से लेकर अन्य सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र बनाने के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। निरीक्षण के समय एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी