आर्थिक रूप से मजबूत होगा जिला सहकारी बैंक: डा.रमापति

सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों के सहकारी समितियों की तरह ही जिला सहकारी बैंक लिमिटेड भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा और जल्द ही लाभांश अपने सदस्यों में वितरण करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 12:58 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 12:58 AM (IST)
आर्थिक रूप से मजबूत होगा जिला सहकारी बैंक: डा.रमापति
आर्थिक रूप से मजबूत होगा जिला सहकारी बैंक: डा.रमापति

देवरिया: टाउनहाल परिसर स्थित आडिटोरियम में रविवार को देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई, जिसमें देवरिया व कुशीनगर जिले के निकाय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 27.90 करोड़ रुपये का बजट व 522 करोड़ 95 लाख 20 हजार रुपये का अधिकतम दायित्व निर्धारण का प्रस्ताव पास हुआ।

सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों के सहकारी समितियों की तरह ही जिला सहकारी बैंक लिमिटेड भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा और जल्द ही लाभांश अपने सदस्यों में वितरण करेगा। सहकारी ग्राम्य विकास बैंक उप्र के अध्यक्ष संतराज यादव ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेश के 16 जिला सहकारी बैंकों में देवरिया भी शामिल है। जल्द ही इसे कमजोर श्रेणी से बाहर किया जाएगा। इसके लिए बातचीत चल रही है। देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्र ने कहा कि बैंक में दोबारा व्यवसाय शुरू हो गया है। देवरिया व कुशीनगर की 31 शाखाओं व मुख्यालय कंप्यूटरीकृत हो चुके हैं। मोबाइल एटीएम वैन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दे रही है। जमा राशि का भुगतान किया जा रहा है। 11 सहकारी समितियों के माध्यम से कृषक सदस्यों को ऋण वितरण शुरू हो गया है। उन्होंने बैंक मुख्यालय व सलेमपुर शाखा भवन व समितियों के भवनों का जीर्णोद्धार कराने का सांसद से अनुरोध किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी भारत भूषण ने प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिसे सर्वसम्मत से पास किया गया। बैंक प्रबंध कमेटी के संचालक बृंदा प्रसाद के निधन पर शोक जताया गया।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी महेंद्र यादव, डा.संजीव शुक्ला, विशंभर मिश्र, रविप्रकाश उर्फ मुरारी सिंह, एआर कोआपरेटिव देवरिया सुरेंद्र कुमार मौर्य, एआर कुशीनगर बृजकिशोर मिश्र, उप महाप्रबंधक शैलेश मिश्र, डा.कामेश्वर सिंह, सत्यप्रकाश सिंह पिटू, सुशील सिंह, प्रेमशीला सिंह, अंगद तिवारी, मुरारी मोहन शाही, संजय तिवारी, वीपी मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी