देवरिया के पहलवानों ने कौशांबी में जीते नौ पदक

देवरिया के पहलवानों ने राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में 3 गोल्ड व 6 ब्रांज मेडल जीता।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:06 AM (IST)
देवरिया के पहलवानों ने कौशांबी में जीते नौ पदक
देवरिया के पहलवानों ने कौशांबी में जीते नौ पदक

देवरिया: उत्तर प्रदेश एवं प्रदेशीय कुश्ती संघ के समन्वय से कौशांबी में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर, बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में देवरिया स्टेडियम के खिलाड़ियों दबदबा रहा। मंडल स्तरीय टीम में देवरिया के नौ पहलवानों ने विभिन्न भार वर्ग में तीन स्वर्ण व छह कांस्य पदक जीता है। पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी केके पांडेय के संयोजन में स्वागत किया गया।

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में शिवम कन्नौजिया ने 97 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल में, सिद्धार्थ यादव 130 किग्रा भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में व रूपाली गुप्ता ने 57 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता। अवधेश यादव ने 86 किगा्र भार वर्ग फ्री स्टाइल में, अनामिका पटेल 59 किग्रा भार वर्ग में, बिट्टू पटेल 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल में, अरविद यादव 92 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल में बा्रंज मेडल जीता है। कोच यशवंत सिंह इन सभी पहलवानों को स्टेडियम में प्रशिक्षित कर रहे हैं।

यहां मुख्य रूप से कुश्ती संघ के सचिव आशुतोष तिवारी, अध्यक्ष सूरज सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी