एक दूसरे के हुए 86 जोड़े, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने दी विदाई

देवरिया सदर बरहज सलेमपुर पथरदेवा व रुद्रपुर में हुआ सामूहिक विवाह हिदू रीति-रिवाज से विवाह बंधन में बंधे 71 जोड़े 15 मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 11:35 PM (IST)
एक दूसरे के हुए 86 जोड़े, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने दी विदाई
एक दूसरे के हुए 86 जोड़े, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने दी विदाई

जागरण संवाददाता, देवरिया : जिले के पांच विकास खंडों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 86 जोड़े एक दूजे के हुए। हिदू रीति-रिवाज से 71 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ। जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने उपहार देकर वर-वधू को विदा किया।

पथरदेवा संवाददाता के अनुसार, पथरदेवा के भेलीपट्टी स्थित विवाह भवन में 17 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पुष्प वर्षा कर उपहार व आशीर्वाद देकर विदा किया। उन्होंने कहा कि गरीबों की बेटियों की शादी प्रदेश की योगी सरकार करा रही है। इससे तमाम कुरीतियां खत्म होंगी। इस योजना के तहत 51 हजार रुपये में 35 हजार रुपये वधू के बैंक खाते में, छह हजार रुपये विवाह खर्च व 10 हजार रुपये का सामान दिया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, बीडीओ आलोक सिंह, रमेश सिंह, मुरारी मोहन शाही, ब्रह्मा यादव, डा.जितेंद्र प्रताप राव, रमायन साहनी, दयाशंकर शास्त्री आदि मौजूद रहे।

सोनूघाट संवाददाता के अनुसार, सदर विकास खंड परिसर में 12 जोड़े एक दूजे के हुए। मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही, ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता, प्रधान संघ के संरक्षक राजेश मिश्र, बीडीओ कृष्णकांत राय, एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि, राजीव मोहन त्रिपाठी आदि ने नवदंपती को आशीर्वाद व उपहार देकर विदा किया। सलेमपुर संवाददाता के अनुसार, उपनगर के गोकुल लान में 28 जोड़े एक दूजे के हुए। इस मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष रंजन, एसपी डा.श्रीपति मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू, भाजपा जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल, अजय दुबे वत्स, बीडीओ सुधा सिंह, राकेश यादव, अनिलधर द्विवेदी, अदिति दुबे, संजय कुशवाहा, देवाशीष यादव आदि उपस्थित रहे। बरहज संवाददाता के अनुसार, ब्लाक परिसर में 13 जोड़ों को एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एसडीएम संजीव यादव ने आशीर्वाद व उपहार दिए। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, संजय पासवान, बीडीओ आलोकदत्त उपाध्याय, पूर्णिमा यादव, मोहम्मद अशरफ, विमल राय मौजूद रहे। रुद्रपुर में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

चित्र परिचय: 17डीईओ-32जेपीजी। जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बाबादुग्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर हाल में शनिवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद रहे। राज्य मंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन से गरीबों की कन्याओं के हाथ पीले करने में आर्थिक कठिनाइयों से निजात मिल गया है। जो लोग आर्थिक कारणों से काफी परेशान होते हैं। उनकी बेटी शादी के लिए सरकार शादी कराने के साथ नई जिदगी शुरुआत करने लिए सहायता देती है। मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, ब्लाक प्रमुख उषा पासवान, संगमधर

द्विवेदी, मदनमोहन गुप्त, डा.दिनेश यादव, अखिलेश सिंह, राजीव गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह,विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी