3031 की रिपोर्ट निगेटिव, पाजिटिव एक भी नहीं

तीसरी लहर की सुगबुगाहट दो-दो हाथ करने को तैयार स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक टीकाकरण व जांच पर जोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:28 PM (IST)
3031 की रिपोर्ट निगेटिव, पाजिटिव एक भी नहीं
3031 की रिपोर्ट निगेटिव, पाजिटिव एक भी नहीं

जागरण संवाददाता, देवरिया : जिले में कोरोना संक्रमण सिर उठाने लगा है। चार दिन में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हलचल बढ़ गई है। कोरोना को लेकर सुस्त पड़े डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ को तैयार किया जा रहा है। कोविड मरीजों के गांव जाकर जांच व सैंपलिग में टीम लगाई गई है। बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 3031 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई।

जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20217 हो गई है। अभी तक जिले में कोरोना से 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 19992 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या छह है। 24 घंटे में 3008 लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 890719 लोगों की जांच की जा चुकी है। कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी लापरवाही बरती जा रही है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं आए हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। 6125 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका जागरण संवाददाता, देवरिया: जिला अस्पताल समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोग बारिश में भीगते हुए पहुंचे। बुधवार को जिले के 44 केंद्रों पर 6125 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में लोग उत्साह के साथ पहुंचे और टीका लगवाए। जिले में कुल 6125 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

18 वर्ष से 45 वर्ष तक 1504 लोगों को प्रथम डोज व 2234 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 483 को प्रथम व 1376 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 175 को प्रथम डोज व 353 को द्वितीय डोज दिया गया। टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोग स्वजन के साथ बारिश में भीगते हुए पहुंचे और टीका लगवाए।

----------

chat bot
आपका साथी