संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

शहर के अबूबकर नगर मोहल्ला निवासी एक महिला की हालत मंगलवार की सुबह बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मायका पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर जिला अस्पताल पहुंचे पति की लोगों ने पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 11:14 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

देवरिया : शहर के अबूबकर नगर मोहल्ला निवासी एक महिला की हालत मंगलवार की सुबह बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मायका पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर जिला अस्पताल पहुंचे पति की लोगों ने पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।

शहर के अलीनगर निवासी आले रसूल ने अपनी बेटी रेशमा खातून 40 की शादी अबूबकर नगर निवासी असलम से की थी। रेशमा को दो बेटे व दो बेटियां हैं। मायके पक्ष का आरोप है कि आए दिन पति, रेशमा को प्रताड़ित करता था। हाल में विदेश जाने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। न देने पर और प्रताड़ित करने लगा। मंगलवार की सुबह रेशमा अपने मायके फोन की और एक हजार रुपये की मांग की। कहना था कि असलम मारपीट रहा है रुपये की जरूरत है। कुछ देर बाद ही मैसेज आया कि रेशमा की हालत बिगड़ गई है। इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने संभावित जहर बताते हुए उपचार शुरू किया। इस बीच रेशमा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मौत से बौखलाए लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचे असलम के साथ दु‌र्व्यवहार किया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और पति को हिरासत में ले ली। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी