चोरी की गाड़ी दिखाकर 23 लोगों से किया सौदा, 70 लाख वसूले

बिहार के पटना शहर के मालसलामी थाना क्षेत्र से टाटा टियागो (चार पहिया वाहन) चुराकर भागे चालक को सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 10:23 PM (IST)
चोरी की गाड़ी दिखाकर 23 लोगों से किया सौदा, 70 लाख वसूले
चोरी की गाड़ी दिखाकर 23 लोगों से किया सौदा, 70 लाख वसूले

देवरिया: बिहार के पटना शहर के मालसलामी थाना क्षेत्र से टाटा टियागो (चार पहिया वाहन) चुराकर भागे चालक को सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात पकड़ा। आरोप है कि उसने गाड़ी दिखाने के बहाने झांसा देकर 23 लोगों से सौदा किया और उनसे करीब 70 लाख रुपये वसूले। गाड़ी मालिक व रुपये देने वाले लोग उसकी तलाश में देवरिया पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पटना शहर के मालसलामी थाना क्षेत्र के दलछहा मारूफगंज के रहने वाले सन्नी पांडेय की टाटा टियागो पटना शहर के मालसलामी थानाक्षेत्र के नायक नगर का रहने वाला शशिभूषण उर्फ वीरू चलाता था। गाड़ी मालिक के घर में पार्किंग न होने की वजह से चालक अपने घर गाड़ी खड़ा करता था। 28 नवंबर को गाड़ी मालिक चालक के घर पहुंचे। वहां न तो चालक मिला और न ही गाड़ी का पता था। मोबाइल भी स्वीच आफ था। उन्होंने चालक को काफी खोजा, नहीं मिलने पर मालसलामी थाने में गाड़ी चोरी की तहरीर दी। आरोप है कि चालक ने 23 लोगों से गाड़ी बेचने का सौदा किया और उनसे 70 लाख वसूलकर पटना से भाग निकला। शनिवार को गाड़ी के लिए पैसा देने वाले अंकित, नवनीत, बबलू गाड़ी मालिक को साथ लेकर देवरिया पहुंचे। शहर के परशुराम चौक पर गाड़ी दिखी तो सभी पहचान गए और चालक को पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के पटना शहर का मामला है। चालक को पकड़कर मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी को सीज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी