ट्रांसफार्मर जलने से गांव में अंधेरा

देवरिया : विद्युत उपखंड तरकुलवा क्षेत्र के ग्रामसभा लंगड़ा में स्थापित 63 केबीए का ट्रांसफार्मर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 11:55 PM (IST)
ट्रांसफार्मर जलने से गांव में अंधेरा
ट्रांसफार्मर जलने से गांव में अंधेरा

देवरिया : विद्युत उपखंड तरकुलवा क्षेत्र के ग्रामसभा लंगड़ा में स्थापित 63 केबीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। ट्रांसफार्मर के जलने से पांच दिन से गांव में अंधेरा है।

जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए उपभोक्ता जेई से लेकर उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ।

गांव के रामएकबाल कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, इदरिश अंसारी, कलबान अंसारी, रमायन खरवार, पवन तिवारी, बृजभान तिवारी, रमायन यादव, अमीन अंसारी, राजेश प्रसाद, हरेंद्र चौरसिया, रमई खरवार आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से तेरह सौ की आबादी अंधेरे व उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर है। बिजली के अभाव में इलेक्ट्रानिक सामान बेकार पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी