साइबर अपराध: बैंक अधिकारी बता खाते से उड़ा दिए 95 हजार

मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भागलपुर का निवासी है खाताधारक -साइबर क्राइम सेल में पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत छानबीन में जुटी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 04:42 PM (IST)
साइबर अपराध: बैंक अधिकारी बता खाते से उड़ा दिए 95 हजार
साइबर अपराध: बैंक अधिकारी बता खाते से उड़ा दिए 95 हजार

देवरिया: मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भागलपुर निवासी एक खाताधारक के खाते से 95 हजार रुपये जालसाजों द्वारा उड़ाने का मामला सामने आया है। इस मामले में खाताधारक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है और जल्द पैसा वापस कराने का दावा कर रही है।

भागलपुर कस्बा निवासी मयंक यादव का बलिया जनपद के बेल्थरा रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा में खाता है। उनके मोबाइल पर 24 जून को फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को बैंक अधिकारी बताया। कहा कि एटीएम कार्ड ब्लाक हो रहा है। सही कराने के लिए एटीएम कार्ड नंबर व गुप्त कोड बताइए। मयंक उसकी बातों में आ गए और पूरा डिटेल बता दिए। रात तक उनके खाते से 95 हजार रुपये की निकासी होने की सूचना मोबाइल पर मिली तो उनके होश उड़ गए। देर रात उन्होंने टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई और खाते से निकासी पर रोक लगवाई। शुक्रवार को इस मामले में उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी