52 को मिले गुम मोबाइल, खिले चेहरे

एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि साइबर सेल का कार्य सराहना योग्य है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 11:13 PM (IST)
52 को मिले गुम मोबाइल, खिले चेहरे
52 को मिले गुम मोबाइल, खिले चेहरे

देवरिया: जिले की साइबर सेल का प्रयास जनपद के 52 लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। एसपी के हाथों अपने खोए हुए मोबाइल पाते ही वह खुश हो गए। पुलिस टीम के इस कार्य की लोगों ने सराहना की और फिर उन्हें धन्यवाद भी दिया। एसपी ने भी मोबाइल देने के साथ ही मोबाइल लेने आए लोगों को भी मुंह मीठा कराकर पुलिस लाइन से विदा कर दिया।

आए दिन लोगों के मोबाइल चोरी हो जा रही है या फिर गिर जा रही है। लोगों इसकी शिकायत थानों पर दर्ज कराने के साथ ही जिले की साइबर सेल में भी कराते हैं। इसकी जांच साइबर सेल द्वारा सर्विलांस से की जाती है। एक माह के अंदर साइबर सेल ने खोए हुए 52 मोबाइलों को बरामद कर लिया और शुक्रवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में बुलाकर उन लोगों को उनका मोबाइल सौंप दिया गया। मोबाइल लेने आए एनालुलह अली, मंसूर आलम, कृष्ण गोपाल पांडेय, वंशीधीर पांडेय, जयप्रकाश, दीपक कुमार, रिकी, राजू, अखिलेश यादव ने एसपी को बताया कि उनकी मोबाइल चार माह के अंदर ही टीम ने बरामद किया है। जबकि पुलिस लाइन के आरटीसी में तैनात राजेश कुमार ने बताया कि खरजरवा में पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में 22 दिसंबर 2018 को वह गए थे, जहां से उनका मोबाइल गायब हो गया था। आज उनका भी मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी