बकाए में कटे 40 कनेक्शन, 12.70 लाख वसूल

विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर जांच की। जांच के दौरान बकाए में कुल 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे तथा 12.70 लाख रुपये की वसूली की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:21 PM (IST)
बकाए में कटे 40 कनेक्शन, 12.70 लाख वसूल
बकाए में कटे 40 कनेक्शन, 12.70 लाख वसूल

देवरिया : विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर जांच की। जांच के दौरान बकाए में कुल 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे तथा 12.70 लाख रुपये की वसूली की। रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित प्रताप सिंह ने उमानगर में 10 कनेक्शन काटे तथा 3.32 लाख रुपये वसूल की। न्यू कालोनी फीडर के अवर अभियंता रोशन कुमार ने रामनाथ देवरिया, गरुलपार में 10 कनेक्शन काटे तथा 1.65 लाख रुपये की वसूली की। अवर अभियंता संदीप कुमार ने खरजरवां में 9 कनेक्शन काटे तथा 2.90 लाख रुपये की वसूली की। पुरवां विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार ने पुरवां चौराहे पर बकाए में 11 कनेक्शन काटे तथा 4.83 लाख रुपये की वसूली किए। एसडीएम नवदीप कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दो सप्ताह तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी