छात्रों की फीस माफ करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस

-प्रदर्शन करने के साथ ही राज्यपाल को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा -मांगें पूरी न होने पर सड़क से सदन तक आंदोलन करने की दी चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 09:57 PM (IST)
छात्रों की फीस माफ करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस
छात्रों की फीस माफ करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस

देवरिया : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को छात्रों की फीस माफ करने समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। मांगें पूरी न होने पर सड़क से सदन तक आंदोलन करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते चार माह से सभी विद्यालय बंद हैं और छात्रों की पढ़ाई ठप है। इसके बाद भी कुछ विद्यालय फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। सरकार को यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड व अन्य बोर्ड के छात्रों की चार माह की फीस माफ करने का आदेश जारी करना चाहिए। मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों व कर्मचारियों को सरकार से कम से कम आठ हजार रुपये प्रतिमाह देने, नए साल के पाठ्य पुस्तकों में कोई बदलाव न करने, बच्चों को ड्रेस बार-बार न बदला जाए। समस्त न्यायालयों में कार्य बंद होने के चलते अधिवक्ता भी परेशान है और उनकी आमदनी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसलिए उन्हें कम से कम दस हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाए। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के चेयरमैन सुयश मणि ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में स्थित विभिन्न न्यायालयों में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों की आमदनी इस समय नगण्य हो गई है। इस दौरान शहर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, रामजी गिरि, आनंददेव गिरि, जयदीप त्रिपाठी, जुलेखा खातून, दीनानाथ भारती, विजयशेखर मल्ल, अजय कुमार सिंह, भरत मणि, तारकेश्वर तिवारी, सुनील तिवारी, दीन दयाल प्रसाद, नीलेश त्रिपाठी, जनार्दन यादव, संगीता देवी, मुकुंद भाष्कर मणि, नागेंद्र सिंह, शाकिर हुसैन, रामप्रवेश सिंह, दयाशंकर द्विवेदी, जोखू भारती, दिलीप प्रताप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी