गठबंधन प्रत्याशी समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

सदर कोतवाली के कसया रोड स्थित एक मैरेज हाल में नुक्कड़ सभा की अनुमति लेकर गठबंधन प्रत्याशी द्वारा भोजन की भी व्यवस्था करने की सूचना पर सोमवार की रात उड़न दस्ता टीम ने छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। टीम ने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करा बसपा प्रत्याशी बिनोद जायसवाल समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 11:34 PM (IST)
गठबंधन प्रत्याशी समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
गठबंधन प्रत्याशी समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

देवरिया : सदर कोतवाली के कसया रोड स्थित एक मैरेज हाल में नुक्कड़ सभा की अनुमति लेकर गठबंधन प्रत्याशी द्वारा भोजन की भी व्यवस्था करने की सूचना पर सोमवार की रात उड़न दस्ता टीम ने छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। टीम ने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करा बसपा प्रत्याशी बिनोद जायसवाल समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

कसया बाइपास रोड पर एक मैरेज हाल है, जिसमें नुक्कड़ सभा कराने के लिए गठबंधन प्रत्याशी बिनोद जायसवाल द्वारा अनुमति ली गई थी। वहां दावत की व्यवस्था की गई थी। किसी ने उड़न दस्ता टीम के साथ ही एसडीएम दिनेश मिश्र को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची उड़न दस्ता टीम को शिकायत सही मिली। नुक्कड़ सभा की जगह लगभग 500 कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी और भोजन-भात की व्यवस्था की गई थी। इसकी पूरी वीडियोग्राफी कराने के साथ ही उड़न दस्ता प्रभारी राजीव रंजन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रत्याशी बिनोद जायसवाल, सपा नेता अशोक मद्धेशिया के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल यादवेंद्र बहादुर पाल ने कहा कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी