अभिलेख फाड़ने के मामले में सफाईकर्मी निलंबित

लार विकास खंड में तैनात है सफाईकर्मी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 11:09 PM (IST)
अभिलेख फाड़ने के मामले में सफाईकर्मी निलंबित
अभिलेख फाड़ने के मामले में सफाईकर्मी निलंबित

देवरिया : लार विकास खंड में तैनात सफाईकर्मी फरीद अहमद द्वारा अभिलेख फाड़ने और तैनाती वाली ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत भाटपाररानी से संबद्ध कर दिया।

लार विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनगढ़ा में तैनात सफाईकर्मी फरीद अहमद के खिलाफ सहायक विकास अधिकारी पंचायत लार की रिपोर्ट के आधार पर डीपीआरओ ने निलंबन की कार्रवाई की है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी हमेशा अनुपस्थित रहता है। सफाई का कार्य स्वयं न कराकर दूसरों से कराता है। ग्राम सचिव से झगड़ा करना और अभिलेख फाड़ना। अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही करना शामिल है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के रिपोर्ट के आधार पर सफाईकर्मी को निलंबित किया है।

chat bot
आपका साथी