आरक्षण काउंटर पर सीआइबी का छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

सीआइबी भटनी के प्रभारी संजय कुमार राय को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि सदर रेलवे आरक्षण काउंटर पर टिकट दलाल खड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 11:25 PM (IST)
आरक्षण काउंटर पर सीआइबी का छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार
आरक्षण काउंटर पर सीआइबी का छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

देवरिया: सदर रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण काउंटर पर शुक्रवार को सीआइबी की टीम ने छापेमारी कर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तीन तत्काल टिकट के साथ ही कुल 43 टिकट बरामद हुआ, जबकि सरगना मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

इस समय लगन का समय शुरू हो गया है, जिसके चलते टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है। सीआइबी भटनी के प्रभारी संजय कुमार राय को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि सदर रेलवे आरक्षण काउंटर पर टिकट दलाल खड़ा है। खबर मिलने के बाद टीम सक्रिय हो गई और आरपीएफ के नेतृत्व में दबिश दी। टीम के छापेमारी करते ही टिकट दलालों में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने एक युवक को पकड़ा। उसने अपना नाम विशाल गुप्ता निवासी सिधी मिल कालोनी देवरिया बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन तत्काल टिकट व 40 ई-टिकट बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग साठ हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में उसने अपने सरगना का नाम अक्षय सिंह निवासी साहू टोला देवरिया बताया। विशाल ने बताया कि उसका पूरा कारोबार मोबाइल पर संचालित होता है, जबकि अक्षय सिंह टिकट बनाकर उपलब्ध कराता है। एक टिकट पर दोगुनी से तीनगुनी कीमत वसूल की जाती है। सीआइबी प्रभारी ने कहा कि फरार सरगना की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी