चेन स्नेचिग का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार

खुखुंदू थाना क्षेत्र में दोनों घटनाओं को बदमाशों ने दिया था अंजाम - सर्विलास टीम के सहयोग से पकड़े गए बदमाश हाईस्कूल में पढ़ते हैं दोनों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 10:59 PM (IST)
चेन स्नेचिग का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार
चेन स्नेचिग का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया : खुखुंदू थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर बीते दिनों हुई दो चेन स्नेचिग की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सर्विलांस टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर सरयां मोड़ से सोनू यादव पुत्र देवनाथ निवासी ग्राम जमुना छापर खुखुंदू व राजकुमार उर्फ राजा यादव पुत्र सुबाष निवासी जमुनाछापर खुखुंदू को धर दबोचा। उनके पास से पुलिस ने छीनी गई मोबाइल, 750 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया। बदमाशों ने सात फरवरी व 19 फरवरी को लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार किया। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी व एसओजी प्रभारी अनिल यादव को एसपी ने शाबाशी दी।

------------

फ्लैश बैक-

सात फरवरी को बदमाशों ने सरयां पेट्रोल पंप के समीप एक मोटरसाइकिल सवार महिला से चेन छीनने का प्रयास किया। वह महिला मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मनोज गौड़ पुत्र स्व. फकीर निवासी नूरीगंज भटनी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसके अलावा दूसरी घटना देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर मुसैला डेहरी के समीप 19 फरवरी को पल्सर सवार बदमाशों महिला का पर्स छीन कर भाग गए। पर्स में मोबाइल, सोने की अंगूठी व रुपये थे।

---

मां ने गला दबाकर की थी बेटी की हत्या

देवरिया: खखुंदू थाना क्षेत्र के महुई श्रीकांत हरखौली नाले के समीप बरामद युवती प्रियंका की हत्या की घटना का पर्दाफाश किया गया है।

एसपी ने बताया कि बिजाधर गौड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना को उसकी मां शांति देवी पत्नी बिजाधर गौड़ ने ही अंजाम दिया और शव को अपने पुत्र नीतीश की मदद से हरखौली नाले के समीप फेंक दिया। खुखुन्दू थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने टीम के साथ शांति देवी को बड़हरा से गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि मेरी बेटी प्रियंका स्कूटी के लिए पैसे की मांग कर रही थी, इसे लेकर कहासुनी हो रही थी, इसी दौरान मेरा पुत्र नितीश भी आ गया और धक्कामुक्की में अपनी पुत्री का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी