सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना वार्षिकोत्सव

देवरिया जनपद के एक पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 10:48 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना वार्षिकोत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना वार्षिकोत्सव

देवरिया : स्थानीय खुखुंदू स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रवण सिंह व डायरेक्टर नीरज वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का विकास होता है। छात्रा ज्योति भारती, अंकिता, रागिनी, नेहा, विद्योतमा, माधुरी शुक्ला,मधु, स्वेता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी हर्षित मिश्र, ज्योति भारती, अक्षय त्रिपाठी, शिवम महाजन, मोहित, शिखा यादव, आकांक्षा को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीनाथ मिश्र, उपडायरेक्टर विभा वर्मा, श्रीनाथ मिश्र, अशोक शुक्ल, वेदप्रकाश त्रिपाठी, रमेश मणि मौजूद रहे।

नंदना वार्ड पश्चिमी स्थित लॉर्ड बुद्धा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. अजय कुमार मिश्र ने कहा कि खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। आशनी कुशवाहा ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना वर्षा सुहानी, अर्पिता, शुभम तथा स्वागत गीत गुड़िया व चांदनी ने प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र गुप्ता व पं. भागवत पांडेय रहे। अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद गुप्ता व संचालन गजानन मौर्या ने किया। रेखा गुप्ता, भगवान दास गुप्ता, रवि मोदनवाल की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी