तीन दिन के अंदर ठीक कराएं शहर के सीसीटीवी कैमरे: एसपी

एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी का जाना हाल गायब सीसीटीवी कैमरे ढूंढने का निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 10:51 PM (IST)
तीन दिन के अंदर ठीक कराएं शहर के सीसीटीवी कैमरे: एसपी
तीन दिन के अंदर ठीक कराएं शहर के सीसीटीवी कैमरे: एसपी

देवरिया: अपराधों पर अंकुश लगाने व लोगों पर नजर रखने के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति काफी खराब है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र सीसीटीवी कैमरों का हाल जानने सड़क पर निकल पड़े। जांच के बाद एसपी ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को तीन दिन के अंदर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

शहर में कुछ स्थानों पर पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे 2015 में लगाए गए, ताकि संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके और घटनाओं के पर्दाफाश में उन कैमरों का सहयोग लिया जा सके। कुछ दिनों तक तो सीसीटीवी कैमरे काम करते रहे, लेकिन बाद में उनमें से अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए। एसपी शहर में सीसीटीवी कैमरे का हाल जानने भ्रमण पर निकले तो रोडवेज, कचहरी चौराहा, सुभाष चौक व कोआपरेटिव चौराहे का कैमरा गायब मिला, जबकि भटवलिया, कसया रोड व स्टेशन रोड के सीसीटीवी कैमरे की स्थिति ठीक नहीं मिली। कहा जा रहा है कि यह कैमरे फोरलेन निर्माण के समय उखाड़ दिए गए, अब वह कैमरे नहीं दिख रहे हैं। इस दौरान सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, सीओ सलेमपुर वरुण कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी