बसपा मुखिया का जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

बसपा सुप्रीमों का जन्मदिन मनाने के लिए बसपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। विधानसभा क्षेत्र देवरिया सदर की टाउन हाल परिसर स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष नितीश कुमार ¨रकू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 11:55 PM (IST)
बसपा मुखिया का जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
बसपा मुखिया का जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

देवरिया : बसपा सुप्रीमों का जन्मदिन मनाने के लिए बसपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। विधानसभा क्षेत्र देवरिया सदर की टाउन हाल परिसर स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष नितीश कुमार ¨रकू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इजन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि बसपा मुखिया के जन्मदिन पर कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

अध्यक्षता करते हुए विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष र¨वद्र कुमार गौतम ने कहा कि इसके लिए सेक्टर व बूथ के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां मुख्य रूप से मंडल प्रभारी कमलावती निषाद, अजय कुमार, शैलेश ¨सह, प्रदीप जायसवाल, अश्वनी कुमार, धीरज कुमार हरदेव आदि मौजूद रहे।

---------------------------------------------------

बरहज में बैठक कर बनाई रणनीति

बरहज, देवरिया: स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को नगर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। अध्यक्षता बसपा बरहज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद ने की। बैठक में पंद्रह जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि छोटेलाल सैंथवार ने कहा कि क्षेत्र से दो हजार लोग पहुंचेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी रामविलास प्रजापति, रामजी पासवान, शैलेंद्र गौतम, दिनेश जायसवाल, मायाशंकर यादव जिला पंचायत सदस्य, छोटेलाल, छेदी प्रसाद, चंद्रभान चौरसिया, एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

--------------------------------------

आर्थिक सहयोग दिवस में सलेमपुर से जाएंगे पांच हजार कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: स्थानीय ¨सचाई विभाग के डाक बंगला परिसर में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती का जन्मदिन टाउन हाल देवरिया में जनकल्याणकारी एवं आर्थिक सहयोग दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इसमें पांच हजार कार्यकर्ता सलेमपुर से समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष दधिबल प्रसाद के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक को जिला महासचिव गो¨वद कुमार, नथुनी प्रसाद नीरज, आदम अली, संजय भारती, सुशील रजक आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी