खेल में भाटपाररानी व देवरिया का दबदबा

सांस्कृति कार्यक्रमों के बीच हुआ जनपदीय एथलेटिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:08 AM (IST)
खेल में भाटपाररानी व देवरिया का दबदबा
खेल में भाटपाररानी व देवरिया का दबदबा

देवरिया: राजकीय इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ। ओवर आल प्रदर्शन में भाटपाररानी, देवरिया ग्रामीण तथा देवरिया नगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव कहा कि खेल से मानसिक विकास होता है। स्वस्थ टीम भावना से किसी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। प्रतिभागियों के सार्थक प्रयास से जनपद का नाम प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। क्रीड़ा सचिव एवं पूर्व प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने कहा कि जो खेल इस जनपद में पहले खेला नहीं जाता था उस खेल में भी यहां के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम को सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामहुजूर प्रसाद, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, डा.मिथिलेश सिंह, अजय मणि ने संबोधित किया। अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद्र राम और आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने किया। भाटपाररानी प्रथम, देवरिया ग्रामीण द्वितीय, देवरिया नगर तृतीय, रुद्रपुर चतुर्थ, सलेमपुर पांचवा एवं बरहज को छठा स्थान मिला।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। पूजा तिवारी एवं मानसी तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने अतिथियों को स्वागत किया। इस अवसर पर बसंत कुमार मिश्र, पारसनाथ मिश्र, वकील सिंह, देवेंद्र नाथ तिवारी, महेंद्र प्रसाद, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा, शैलेंद्र उपाध्याय, देवेंद्र मौर्या, विश्राम प्रसाद, स्काउट शिक्षक रमाकांत मिश्र, असीम कुमार चौधरी, सुभाष यादव अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी