विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, कर रहे गुमराह

देवरिया में बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी ने कहा विपक्ष सीएए को लेकर गुमाराह कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:03 AM (IST)
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, कर रहे गुमराह
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, कर रहे गुमराह

देवरिया: बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार आमजनता के हित में कार्य कर रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सीएए व एनआरसी जैसे मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वह रविवार की शाम कुशीनगर से वाराणसी जाते समय सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पार्टी के अभियान से जुड़े हर व्यक्ति के पास जाइए। विपक्षी दलों की करतूत को बताइए। देश की जनता पीएम मोदी के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ी है।

इस दौरान जितेन्द्र प्रताप राव,धनुषधारी मणि, दुर्गेश पाण्डेय,अम्बिकेश पाण्डेय,सतेन्द्र मणि, रामदास मिश्रा,नवीन सिंह,विजय पटेल,अभिजीत उपाध्याय, सुधांशु मिश्रा,राजेश कुशवाहा,सतीश मणि, अमर ध्वज राय,राजेन्द्र विक्रम सिंह,अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

तरकुलवा संवाददाता के अनुसार मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का भाजपाइयों ने गढ़रामपुर में रोक करके फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रविवार की शाम कुशीनगर से सड़क मार्ग से देवरिया आ रहे थे। रमेश चंद्र राव नवतप्पी महाविद्यालय पर पहुंचकर के जलपान भी किया। स्वागत करने वालों में डा. विशेन्दु प्रताप राव,पूर्व मंडल अध्यक्ष रविद्र किशोर कौशल, जयंत सिंह, गणेश राव, दिवाकर राव ,वीरेंद्र यादव, सोहन गुप्ता, स्वामी नाथ पटेल ,रवि प्रताप राव, धर्मेंद्र गुप्ता, डॉक्टर इंद्रदेव चौहान, विष्णु सिंह, मनोज यादव, दुष्यंत राव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी