12 जून को अविश्वास प्रस्ताव पर होगा विमर्श

देवरिया: दीपक मणि अपहरण कांड के मुख्य आरोपित जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव बबलू के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 11:48 PM (IST)
12 जून को अविश्वास प्रस्ताव पर होगा विमर्श
12 जून को अविश्वास प्रस्ताव पर होगा विमर्श

देवरिया: दीपक मणि अपहरण कांड के मुख्य आरोपित जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव बबलू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विचार-विमर्श की तारीख पक्की हो गई है। जिलाधिकारी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत सभागार में 12 जून को सुबह 11 बजे से होनी वाली चर्चा में भाग लेने के लिए नोटिस जारी किया है। इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

देवरिया खास निवासी दीपक मणि का करोड़ों की भूमि जबरन बैनामा कराने के मामले में पुलिस द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ शिकंजा कसने के बाद वह फरार चल रहे हैं। जिला पंचायत के 34 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस डीएम को दिया था, जिसमें 30 सदस्यों के हस्ताक्षर प्रमाणित होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रशासक या त्रि-स्तरीय कमेटी गठित होने को लेकर कयासबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा के खेमे के कई सदस्य त्रि-स्तरीय कमेटी में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधियों के संपर्क में हैं। वहीं जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सभी सदस्यों को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाले विचार विमर्श में शामिल होने को कहा है।

chat bot
आपका साथी