भक्ति गीतों पर पूरी रात गोता लगाते रहे श्रोता

स्थानीय खुखुंदू बाजार में मूर्ति नं. एक पर व्यापार मंडल द्वारा बुधवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायकों मनोज तिवारी व सपना विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों पर पूरी रात श्रोता झूमते रहे। भजन गायक मनोज तिवारी ने शुरुआत मे गणेशजी की वंदना जय गणेश जय महदेवा से कार्यक्रम का आगाज किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 10:40 PM (IST)
भक्ति गीतों पर पूरी रात गोता लगाते रहे श्रोता
भक्ति गीतों पर पूरी रात गोता लगाते रहे श्रोता

देवरिया : स्थानीय खुखुंदू बाजार में मूर्ति नं. एक पर व्यापार मंडल द्वारा बुधवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायकों मनोज तिवारी व सपना विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों पर पूरी रात श्रोता झूमते रहे। भजन गायक मनोज तिवारी ने शुरुआत मे गणेशजी की वंदना जय गणेश जय महदेवा से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद निबिया की डार मैया झुलेलू झुलुअवा गीत प्रस्तुत कर भक्ति गीतों से श्रोताओं को सराबोर कर दिया। इसके बाद सपना विश्वकर्मा ने मैया पाव बाजेला पैजनिया हो कि झुनुर झुनुर ना गाकर समूचा माहौल भक्तिमय बना दिया। इसके बाद लगातार रात भर भजन का दौर चलता रहा। इसके पूर्व कलाकारों ने कई तरह की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष सन्निवेश द्विवेदी व महामंत्री विरेंद्र कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत सदस्य उपेंद्र कुमार, पूर्व जिला पं.सदस्य दीनदयाल, हरिओम, नारद मद्धेशिया, बजरंगी, अजय, विपिन, संजय चौरसिया, दामोदर राय, श्रीराम, सतन, इंद्रजीत कुशवाहा, सोनू मिश्र, विनय द्विवेदी, ¨रकू, शैलेंद्र पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी