अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार

देवरिया के अधिवक्ताओं ने सदर तहसील के राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:08 AM (IST)
अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार
अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार

देवरिया: तहसील बार एसोसिएशन ने सदर तहसील स्थित राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने सदर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार व अनियमितता का आरोप लगाया। इसको लेकर तहसील परिसर में बैठक की।

अध्यक्ष युगुल किशोर तिवारी ने कहा कि तहसील के कामकाज को तहसील के अधिकारी कठिन बना रहे हैं। छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण की बजाए वादकारियों व अधिवक्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। बैठक में तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू

बरहज में पिता के हत्यारों की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर अनुराधा शनिवार को सरयू नदी के आरती घाट पर आमरण पर बैठ गईं।

पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता कैलाश प्रसाद के हत्या में शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन के लिए बाध्य होना पड़ा। कार्रवाई होने तक अनशन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी