अपर निदेशक ने किया सीएचसी का निरीक्षण

अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पुष्कर आनंद ने रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को दोपहर में औचक निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जांच के दौरान यहां सभी कर्मचारी मौजूद मिले। यहां से वह प्रसव कक्ष में गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 11:23 PM (IST)
अपर निदेशक ने किया सीएचसी का निरीक्षण
अपर निदेशक ने किया सीएचसी का निरीक्षण

देवरिया: अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पुष्कर आनंद ने रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को दोपहर में औचक निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जांच के दौरान यहां सभी कर्मचारी मौजूद मिले। यहां से वह प्रसव कक्ष में गए। वहां मौजूद स्टाफ नर्स से जानकारी ली। संतोषजनक जवाब मिलने वे संतुष्ट दिखे। इस दौरान आने वाली प्रसूताओं के बारे में विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया। उसके बाद पीकू सेंटर कक्ष का भी निरीक्षण किया और मौजूद चिकित्सक डा.अमित कुमार ¨सह से प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों से जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की बात कही। कहा कि सरकार चिकित्सा के मामले में गंभीर है। किसी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सक इस बात का ध्यान रखें कि मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा.धर्मेंद्र ¨सह, एलबी चौधरी, डा.अमित ¨सह, विकास कुमार, सतीश यादव, गिरिश चंद्र मिश्रा, सुरेंद्र शुक्ला, सुशील पांडेय, अखिलेश ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी