पकड़ी गई 1400 पेटी हरियाणा निर्मित शराब

सोनीपत से बिहार के छपरा भेजी जा रही शराब भरे ट्रक को मेहरौना पुलिस ने पकड़ कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 11:09 PM (IST)
पकड़ी गई 1400 पेटी हरियाणा निर्मित शराब
पकड़ी गई 1400 पेटी हरियाणा निर्मित शराब

देवरिया: लार थाने की मेहरौना पुलिस चौकी को एक बार फिर बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से बिहार के छपरा भेजी जा रही 1400 पेटी हरियाणा निर्मित शराब को पकड़ लिया, जबकि चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मेहरौनाघाट चौकी प्रभारी योगेंद्र यादव पुलिस बल के साथ वाहन चेकिग कर रहे थे। इसी बीच लार की तरफ से 14 चक्का ट्रक आया। पुलिस ने चालक से पूछा तो उसने नमक लदा होने की बात कही। पुलिस टीम जांच शुरू की तो चालक व खलासी भागने लगे और एक झाड़ी में जाकर छिप गए। पुलिस घंटों उनको लेकर परेशान रही। बाद में वह झाड़ी से पकड़े गए। कुछ दिन पूर्व इसी तरह एक चालक भागने के लिए पानी में कूद गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने जब ट्रक की चादर को गैस कटर से कटवाया तो उसके अंदर से 1400 पेटी हरियाणा निर्मित शराब मिली, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए चालक ने अपना नाम नरेंद्र कुमार सिंह पुत्र सुरेश व खलासी सुरेश पुत्र नंदराम निवासी गोहाना सोनीपत बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी