मंच पर जीवंत हो उठी लोक परंपरा

By Edited By: Publish:Sat, 23 Apr 2011 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Nov 2011 12:39 AM (IST)
मंच पर जीवंत हो उठी लोक परंपरा

देवरिया: देवरिया महोत्सव के मंच पर शनिवार की शाम लोक परंपरा का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। नृत्य, गीत व संगीत की त्रिवेणी बही तो उपस्थित समुदाय देर रात तक गोता लगाता रहा।

कार्यक्रम की शुरूआत रचना मिश्र, शिखा, पल्लवी, प्रीति, राशि, अरुणिमा व कविता मिश्र के सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस कड़ी में शैलेन्द्र राज हिमांशु ने भोजपुरी गीत..पईसा दिहनी पढ़े खातिर..सुनाकर युवा पीढ़ी को लक्ष्य की तरफ केन्द्रित रहने की नसीहत दी। निगुन गीत-ऐतने कहल मोरा करिह ये बदरा..लेकर वृजेश वृज आए तो लोगों ने तालियों से स्वागत किया। स्नेहिल श्रीवास्तव ने चैता-बहेले बसंती बयरिया हो रामा...सुनाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। स्वप्निल श्रीवास्तव ने डमडम डिगा-डिगा..गीत गाया।

इस श्रृंखला में शालिनी तिवारी ने नदिया किनारे मोरा गांव...सुनाकर व्रज की याद ताजा कर दी। इस कड़ी में पूजा तिवारी ने सत्यम शिवम सुन्दरम्.. गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। बाल कलाकार पल्लवी पाण्डेय ने आजा नचले..गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। जैसे ही मंच पर लोक कलाकार डेबा, शिव हरिनाथ, बेचू शर्मा, दारोगा शर्मा, झुनझुन, रमायन भारती व रामइकबाल फर्री नृत्य लेकर उपस्थित हुए तो माहौल जम गया। देर तक लोग लोक कलाकारों के नृत्य के आकर्षण में खोए रहे। जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने फर्री टीम को पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बालेश्वरी देवी व जिला जज हरिशंकर दूबे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीएम श्री सगीर ने अतिथियों को स्मृतिचिह्र भेंट किया।

इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य श्रीनाथ एडवोकेट, एडीएम प्रशासन कृष्ण लाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व नेबू लाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शक्ति कुमार गुप्ता, सीडीओ विजय प्रताप, जिलापूर्ति अधिकारी पी.के. त्रिवेदी, समाज कल्याण अधिकारी अलख निरंजन मिश्र, डीएसटीओ नागेन्द्र सिंह, कोषाधिकारी डीडी मिश्रा, डीडीओ वीके पाठक, ओमप्रकाश गौतम, शिवानन्द नायक, बीएसए एएन मौर्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आरसी बरनवाल, क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार मिश्र, श्रवण अग्रवाल, मनोज सिंह, अखिलेन्द्र शाही, राजेन्द्र मौर्य, राजेन्द्र जायसवाल, पूनम पाण्डेय, श्रीधर पाण्डेय, डा. वीपी शाही सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी